छतरपुर। मंगलवार की शाम बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शंकर पटेल (उम्र 46 वर्ष) पुत्र धर्मदास पटेल के रूप में हुई है। फरियादी द्वारा थाने में दी गई सूचना के अनुसार, मृतक को नग्न कर पेड़ से बांधा गया और फिर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय, खजुराहो एसडीओपी, और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मौजूदगी में घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। शव नग्न अवस्था में खेत के पास पाया गया, जिस पर चोटों और रगड़ के गंभीर निशान मौजूद थे।खेत में जानवर घुसने को लेकर हुआ विवाद
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि खेत में जानवर घुसने को लेकर विवाद हुआ था, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप ले बैठा। यह विवाद इतना बढ़ा कि शंकर पटेल को उनके ही परिवार के कुछ सदस्यों एवं खेत के पास रहने वाले पड़ोसियों ने मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने इस मामले में कुल 9 आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें छह पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। अब तक तीन पुरुषों और तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
2003 में पिता की भी हुई थी हत्या
इस हत्याकांड को और सनसनीखेज बना देने वाली बात यह है कि 2003 में मृतक शंकर पटेल के पिता धर्मदास पटेल की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी। उस मामले में आरोपी को लगभग 14 साल का कारावास हुआ था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वर्तमान घटना में उस पुराने आरोपी की कोई भूमिका नहीं पाई गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शव पर मौजूद गंभीर चोटों और निशानों से स्पष्ट होता है कि शंकर पटेल को बर्बरता से मारा गया है। लाठी-डंडों से हमला किए जाने की पुष्टि हो रही है, हालांकि अन्य तथ्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट होंगे।घटना के बाद से क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।