पन्ना/पवई। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पवई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोम पांडे ने बुधवार को पौध रोपण करते हुए लोगों को वृक्षों के महत्व बताये। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में एक पौधा जरुर लगाना चाहिए, क्योंकि वृक्षों से मानव जीवन जीवित है वृक्ष है तो हम है। हमें हमेंशा वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए। वनों को बचाना चाहिए, वनों को काटने वालों को रोकना चाहिए। वनों की रक्षा करनी चाहिए। अगर वृक्षों की कटाई होती रही तो वह दिन दूर नहीं जब मानव जीवन खत्म होने की कगार पर खड़ा हो जाएगा। गौरतलब है कि पवई वन परिक्षेत्र की महेड़ा बीट में बुधवार को पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण के साथ-साथ एक विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवई के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोम पांडे मौजूद रहे। उन्होंने पौध रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और इस दिशा में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान करीब 500 नए पौधे लगाये गए। इस दौरान नितेश पटेल वन क्षेत्राधिकारी पवई सर्वजीत दुबे वनपाल प्रदीप मिश्रा वन रक्षक रोहित गुप्ता वन रक्षक पुष्पेंद्र पाल वन रक्षक सूरज कबीर पंथी न्यायालयीन कर्मचारी राकेश कुमार चौबे मौजूद रहे।