जबलपुर के भेड़ाघाट में कथित रूप से आत्महत्या करने वाली युवती के मामले में बड़ा खुलासा -आत्महत्या या हत्या
- छतरपुर के एटीएम से रूपये निकालने का सीसीटीवी फुटेज
- 8 अक्टूबर को पन्ना के गेस्ट हॉउस में अकेली रुकी थी युवती
- फिर जबलपुर कैसे पहुंची आत्महत्या करने के लिये
- भोला अहिरवार से मामले को जोड़कर कहीं साजिश तो नहीं रची जा रही
ज्ञात हो कि छतरपुर की देरी रोड निवासी एक युवती का शव जबलपुर पुलिस ने भेड़ाघाट में नदी से बरामद किया था। जिसे उसी एडवोकेट भोला अहिरवार की प्रेमिका बताकर प्रचारित किया जा रहा है जो दुष्कर्म के आरोप में फंसा, जिसने ग्राम मोराहा में गोली चला हत्या की, सोशल मीडिया पर छतरपुर एसपी को अपनी लोकेशन देकर मिलने की गुहार की जिससे खुद की आपबीती सुना सके लेकिन आरोप है कि एसपी तो मौके पर नहीं पहुंचे पर वहीं सिविल लाइन की टीम पहुंची जिस पर आरोप था कि भोला को दुष्कर्म में फर्जी फंसाया गया। अंत में पुलिस दुष्कर्मी मानसिकता से पीड़ित होकर भोला अहिरवार ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर लीं। मृतक भोला की माँ के बोल भीं उस यातना की तस्वीर है जो पुलिस के कुकर्म और तालिबानी गाथा कहती है। अचानक एक नई स्टोरी तब शुरू होती है ज़ब भेड़ाघाट में युवती का शव बरामद होता है। जो छतरपुर के देरी रोड की निवासी थी। जिसे भोला की प्रेमिका बताया जा रहा है। यह युवती भीं एडवोकेट बताई जा रही है। पुलिस कुछ पर परिस्थिति कुछ अलग दर्शा रही है कि युवती ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है?
(धीरज चतुर्वेदी, बुंदेलखंड)