Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

Right Post

भोला की मां ने खोले कई राज, कहा पुलिस ने मार-मार कर तोड़ दिये घुटने, विडियो शोसल मीडिया पर वायरल

 


मोराहा हत्याकांड और भोला की मौत का मामला

अंतिम संस्कार के पहले भोला के बॉडी का वीडियो आया सामने, शरीर पर थी कई चोटे, अध जली थी बॉडी!

 छतरपुर। मौराहा हत्याकाण्ड और भोला की मौत के मामला में अब नये नये पहलू सामने आ रहे है। भोला की मां का शोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह रो-रो कर कह रही है कि उसके साथ पुलिस ने इतनी मारपीट की कि उसके घुटने तोड़ दिये। इतना ही नहीं भोला की मां ने पुलिस के कई राज भी खोल दिये। मृतक भोला की मां वीडियो में कह रही है कि पुलिस ने कहा है  कि  भोला कहा है तो हमने कहा सर हमको नही पता।
तो पुलिस ने कहा हम देख रहे और मुझे मारते जा रहे थे, मारते जा रहे थे। दोई घुटनन में हाथ में। हमने बोला सर मेरा क्या कुसूर है मुझे छोड़ दो। इसके बाद पुलिस ने कहा ले अपने बेटे से बात कर मेरी बात कराई और कहा उसको बोल पहाडिया से नीचे आ जाये। एक माईक में बात कराई थी मुझे फोन दिया और उसने मेने बात की। मैने कहा बेटा नीचे भग आ मोये बहुत पुलिस मार रई। दोई घुटना  टोड डारे। बेटा लोट आ। 5 मिनिट तक में चिल्लाती रही बेटा भग आ बेटा भग आ जब तक गोली घल गई बेटा में बस फिर नहीं पता कितनी बेरा मरो। इसके बाद पुलिस कह रही थी खेल खत्म।
भोला के बॉडी पर कहा से आई चोटे और जलने के निशान
दुष्कर्म के मामले में फरार और मोराहा में हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाला मृतक भोला की पूछी पहाड़ी पर खुद को गोली मारने से मौत की पुष्टि पुलिस ने की थी। लेकिन पहाड़ी पर किसी भी मीडिया कर्मी को जाने नहीं दिया गया। पहाड़ी के नीचे ही पुलिस के अधिकारी मीडियो को वहां जाने से रोकते रहे।  इसके बाद भोला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया। 
पोस्टमार्टम होने के बाद भोला के शव को मोराहा गांव में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। लेकिन जब के लोगो ने जब भोला को चिता पर लिटाया तो देखा कि भोला के शरीर पर कई चोटे है और उसके शरीर पर जलने के निशान है तो यह देखकर वह हैरान रह गए। ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार से पहले भोला की बॉडी की वीडियो बनाई और उसे शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। भोला के शरीर पर चोटे और जलने के निशान होने के कारण पुलिस पर भी तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे है। फिलहाल इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो सकेंगा।
प्रेमचंद्र के षडय़ंत्र का शिकार हो गया भोला : केएल अहिरवार
केएल अहिरवार ने बताया कि भोला ने जो सोसाईट किया और घटना को अंजाम दिया है वह बहुत बड़ी मजबूरी में दिया है।  इसका मास्टर माण्ड तो कोई और लोग ही है। केएल अहिरवार ने बताया कि कुछ दिनों पहले भोला ने हमारे पास कुछ फोटो भेजी थी जो प्रेमचंद्र अहिरवार की थी। 

प्रेमचंद्र ने सबसे पहले भोला पर लडक़ों से एफआईआर दर्ज कराई और फिर इसके बाद उसने दुष्कर्म का मामला भोला पर दर्ज करा दिया। अभी कुछ समय पहले पीडि़त परिवार ने भोला की मां को फोन लगाकर गांव बुलासा था कि आ जाओ राजीनामा करना है। मां उनके घर  भी गई थी लडक़ी पक्ष के चाचा और दादा ने उसके साथ मारपीट की। जब उसकी मा ने भोला को ये बताया तो भोला आक्रोषित हुआ और आवेश में आकर उसने घटना को अंजाम दे दिया और ये करा कराया सब प्रेमचंद्र अहिरवार का है।
के.एल अहिरवार ने यह भी बताया कि पुलिस का और प्रेम चंद्र का बहुत अच्छा लगाव है। प्रेमचंद्र का पुलिस में दबदबा भी है। मरने से पहले भोला ने इस लिए पोस्ट की थी कि वह एसपी साहब से मिले सभी बात बताना चाहता था क्योकि पुलिस तो उसकी बात सुनी नहीं रही थी। फिलहाल केएल अरिहवार ने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad