विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

नौगांव पुलिस के संरक्षण में खुलेआम चल रहा जुआ,वीडियो वायरल


 


लोकल और बाहर के जुआड़ी आकर हर रोज लगाते है लाखो के दाव

 


छतरपुर। कहते हैं जुये की लत से पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है, और अपराधिक मामले भी बढ़ाते हैं, जुआ हारने के बाद जुआड़ी लूट चोरी मारपीट जैसी घटनाओं को भी अंजाम दे डालते हैं, भले ही डीआईजी ललित शाक्यवार और एसपी अगम जैन जुआड़ियों और जुये के फड़ चलवाने वालो पर सख्त कार्रवाई के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया हो साथ ही जुआड़ियों पर सख्त कार्यवाई की बात कही जा रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ही है।

नौगांव थाना क्षेत्र में देखा जाए तो पुलिस के संरक्षण में खुलेआम जुये के फड़ संचालित हो रहे हैं, यह जुये के फड़ नौगांव नगर में ही खुलेआम दिनदहाड़े और रात के अंधेरे में चल रहे हैं जहां पर हर रोज लोकल सहित बाहर के जुआड़ी आकर लाखों के दाव लगते है, लेकिन मजाल है कि कोई पुलिस वाला इन जुआड़ियों को पकड़ ले त फिर जुये के फड़ पर कार्यवाई करने पहुच जाए, बताया जा रहा है कि नौगांव में जगह-जगह चल रहे जुये के फड़ो और जुआड़ियों  को पुलिस का संरक्षण है जिसके चलते यह कारोबार फल फूल रहा, जिले के वरिष्ठ अधिकारियो की वाहवाही लूटने के लिए तो नौगांव पुलिस षड्यंत्र रचने में माहिर है, और हाइवे के व्यपारियो को पकड़ कर उन्हें जुआ के केश लगा रहे है।जिसकी शिकायत भी एसपी से की गई है, नौगांव पुलिस इतनी सीधी साधी है कि आप भी सुनकर अपना सिर पकड़ लेंगे, नौगांव में चल रहे जुये के फड़ो की जानकारी होने के बाद भी पुलिस अनभिज्ञ बनी हुई है...तो फिर ये माना जाए किये नौगांव पुलिस का हर माह शासन से मिलने वाली वेतन से पेट नही भर रहा शायद इसी लिए जुये की नाल के पैसों से उनका खर्चा चलता हो, फिलहाल कुछ भी हो नौगांव में चल रहे जुआ के फड़ो पर कार्यवाईन होने से जुआ खिलाने वालो के हौसले बुलंद है।


इनका कहना-

जब इस संबंध में नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम से बात की गई तो उनका कहना था कि नगर में जुये के फड़ संचालित होने की जानकारी मिली है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी...

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |