छतरपुर। सटई थाना क्षेत्र के अतरार गांव में एक नाबालिग लड़की को गांव के ही एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि इस अपहरण में आरोपी का बड़ा भाई और बहनोई भी शामिल हैं। पिता ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और अपनी बेटी को जल्द बरामद करने की मांग की है।अतरार निवासी रामस्वरूप यादव ने बताया कि वह पेशे से मजदूर है और एक बेटी तथा एक बेटे का पिता है। 7 मई 2025 को दोपहर करीब 1 बजे, गांव के ही महेंद्र कुशवाहा ने उनकी नाबालिग बेटी को मोटरसाइकिल पर जबरन बिठाकर भगा ले गया। रामस्वरूप ने बताया कि इस घटना के समय परिवार उनकी भतीजी की शादी की तैयारियों में व्यस्त था। महेंद्र के बड़े भाई बाबू कुशवाहा ने भी इस अपहरण में सहयोग किया। रामस्वरूप ने 8 मई को पड़रिया पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज की, लेकिन उनका दावा है कि पुलिस ने उनकी बेटी की उम्र गलत तरीके से 18 वर्ष 4 माह दर्ज कर ली, जबकि वह नाबालिग है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम सरपंच आरोपियों को संरक्षण दे रहा है, जिससे जांच प्रभावित हो रही है। रामस्वरूप ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मामले की जांच किसी निष्पक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से कराई जाए। उन्होंने मांग की कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द आरोपियों के कब्जे से बरामद कर उन्हें सौंपा जाए।