प्राप्त जानकारी के मुताबिक लवकुशनगर थाना क्षेत्र के सुमेड़ी गांव में संजय सिंह राजपूत और उसके करीब एक दर्जन गुंडों ने जमकर फायरिंग की और लाठी-डंडों से हरिराम पुत्र जगतलाल पाल तथा उसके परिवार के लोगों को पीटा। घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि आरोपियों ने हरिराम की पत्नी और बच्चों का अपहरण कर लिया है। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें फायरिंग, मारपीट और अपहरण किया जाना दिखाई दे रहा है। मारपीट में हरिराम पाल गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहां लवकुशनगर पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। संजय सिंह राजपूत और उसके गुंडों द्वारा गांव में मचाए गए आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है। लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष की तलाश जारी है।
इनका कहना
लवकुशनगर थाना क्षेत्र के सुमेड़ी गांव में कुछ बदमाशों द्वारा फायरिंग, मारपीट और अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस टीम मौके पर जाकर जांच कर रही है, आरोपियों पर मारपीट तथा अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
अमन मिश्रा, सीएसपी, छतरपुर