विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

दबंगों ने गांव में फायरिंग से फैलाई दहशत मारपीट के बाद महिला और बच्चों का अपहरण


छतरपुर। लवकुशनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया गया है कि यहां आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने जमकर फायरिंग और लाठी-डंडों से एक परिवार के साथ मारपीट की। करीब एक दर्जन गुंडों ने अवैध हथियारों और लाठियों के साथ हमला किया और बाद में एक महिला तथा बच्चे का कथित तौर पर अपहरण कर लिया। मारपीट में एक युवक घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लवकुशनगर थाना क्षेत्र के सुमेड़ी गांव में संजय सिंह राजपूत और उसके करीब एक दर्जन गुंडों ने जमकर फायरिंग की और लाठी-डंडों से हरिराम पुत्र जगतलाल पाल तथा उसके परिवार के लोगों को पीटा। घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि आरोपियों ने हरिराम की पत्नी और बच्चों का अपहरण कर लिया है। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें फायरिंग, मारपीट और अपहरण किया जाना दिखाई दे रहा है। मारपीट में हरिराम पाल गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहां लवकुशनगर पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। संजय सिंह राजपूत और उसके गुंडों द्वारा गांव में मचाए गए आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है। लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष की तलाश जारी है।
इनका कहना
लवकुशनगर थाना क्षेत्र के सुमेड़ी गांव में कुछ बदमाशों द्वारा फायरिंग, मारपीट और अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस टीम मौके पर जाकर जांच कर रही है, आरोपियों पर मारपीट तथा अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
अमन मिश्रा, सीएसपी, छतरपुर

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |