छतरपुर। जिले के राजनगर में श्रीराम फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी पर दर्जनों किसानों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगा है। प्रभावित किसानों ने न्याय की गुहार लगाई है, और उनके आवेदन पर वकील के माध्यम से न्यायालय में मामला दर्ज किया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीराम फाइनेंस कंपनी की राजनगर शाखा में कार्यरत अभिषेक वाजपेयी पर हरगोविंद पटेल, कमलेश अहिरवार, रवि अहिरवार, प्रमोद पटेल, राकेश रैकवार, रामस्वरूप गोड़, राम मिलन पटेल, जगदीश पटेल, महेश पटेल, और जुनेद हासमी सहित कई किसानों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। किसानों ने बताया कि वाजपेयी ने लोन स्वीकृति और अन्य वित्तीय सेवाओं के नाम पर किसानों से पैसे ऐंठे, लेकिन न तो लोन मिला और न ही पैसे वापस किए गए। इसके अलावा श्रीराम फाइनेंस के मैनेजर संदीप मिश्रा के खिलाफ भी शिकायतें हैं। किसानों ने वकील के माध्यम से न्यायालय में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया है और मांग की है कि थाने में मामला दर्ज होने पर कंपनी की ओर से उन्हें जल्द न्याय मिले।