छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष छतरपुर में टीएल प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार एडीएम मिलिंद नागदेवे सहित डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, सीएमओ नगरीय निकाय, जनपद सीईओ एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में टीएल प्रकरणों के अलावा जिले की विकास मूलक योजनाओं, विभागीय प्रगति और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री जैसवाल ने जल जीवन मिशन के कार्यों की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही ईई डब्ल्यूआरडी और ईई पीएचई को निर्देशित किया गया कि वे जल स्रोतों एवं एक्विफर संबंधी जानकारी भू-जल बोर्ड से एकत्रित कर अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने जिले के देवस्थान मंदिरों की सरकारी एवं गैर-सरकारी भूमि की पहचान करते हुए अतिक्रमण की स्थिति, पुजारियों की नियुक्ति तथा नीलामी हेतु चिन्हित भूमि का विस्तृत रिकॉर्ड तैयार करने को कहा।
कलेक्टर ने स्थानांतरण नीति के परिप्रेक्ष्य में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित प्रारूप में अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करें ताकि प्रभारी मंत्री से सहमति सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर ने नरवाई जलाने के मामलों की समीक्षा करते हुए एफआईआर, जुर्माना राशि एवं वसूली की स्थिति का परीक्षण करते हुए दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करने और जुर्माने की राशि शीघ्र वसूले के निर्देश दिए। साथ ही जिले के ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुरक्षा के समुचित उपाय करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान की विभागवार समीक्षा करते हुए डब्ल्यूआरडी, पीएचई, उद्यानिकी, कृषि एवं ग्रामीण विकास विभागों की प्रगति की जानकारी ली गई। साथ ही सीईओ जनपद को मिशन मोड में कार्य क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीईओ जनपद बिजावर को कार्य में शिथिलता और असंतोषजनक उत्तर देने पर चेतावनी भी दी गई। कलेक्टर ने डगवेल रिचार्ज कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएमओ छतरपुर को बिना अनुमति संचालित हो रहे होस्टलों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी एसडीएम को मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि वे पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रही हैं। जीएम कोऑपरेटिव बैंक को निर्देशित किया गया कि वे टीएल मामलों में लंबित कृषि टर्म लोन का वितरण तत्काल करें तथा प्रत्येक प्रकरण की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे टीएल में दर्ज सभी प्रकरणों का विवरण तत्काल उपलब्ध कराएं। बैठक में सीएस मॉनिट एवं सीएम मॉनिट मामलों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के डीईओ को टीएल की जानकारी शीघ्र देने और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें संतोषजनक ढंग से बंद कराने के निर्देश। उन्होंने शिक्षा विभाग को विशेष ध्यान देते हुए सीएम हेल्पलाइन में सभी विभागों को ए ग्रेड में आने के निर्देश दिए। साथ ही अर्बन डेवलपमेंट कंपनी को भौतिक प्रगति प्रतिशत सहित कार्य रिपोर्ट देने और खोदी गई सड़कों की मरम्मत समय पर न होने पर सख्त चेतावनी दी गई।कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन की समीक्षा की
कलेक्टर ने उपार्जन की समीक्षा करते हुए गेहूं, चना, मसूर और सरसों उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण की स्थिति की जानकारी ली और शतप्रतिशत उठाव के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लंबित न्यायालयीन मामलों की समीक्षा करते हुए समयबद्ध जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सीएम राइज स्कूल बारीगढ़ में निर्माण कार्य में गति बढ़ाने के निर्देश
कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए बारीगढ़ के ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रगति में सुधार नहीं हुआ तो ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने सागर कबरई परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की।
स्वीकृत खदानों में नियमों का उल्लंघन होने पर कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही फर्जी और झोलाछाप डॉक्टरों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीकृत खदानों में सुरक्षा मानकों की निगरानी करने एवं नियमों के उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है।