कैथोकर पंचायत में फर्जी बिलों से लाखों की शासकीय राशि का गबन
5/05/2025 09:00:00 pm
हरपालपुर। नौगांव जनपद की कैंथोकर ग्राम पंचायत में फर्जी बिलों के जरिए लाखों रुपये की शासकीय राशि के गबन का मामला सामने आया है। सरपंच के पति मुकेश कौशिक पर पंचायत संचालन और ग्रामीणों से बदसलूकी के आरोप हैं। मूलभूत समस्याओं के समाधान के बजाय सरपंच और सचिव द्वारा निर्माण कार्यों में फर्जी बिलों के जरिए राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।बताया गया है कि पंचायत द्वारा मुरम, बालू, ईंट, पानी टैंकर जैसे फर्जी बिल लगाए गए, जिनमें खनिज विभाग की रॉयल्टी का पालन नहीं हुआ। भेड़ चराने वाले, गृहिणी और उर्वरक विक्रेता के नाम पर ईंट, खिड़की, दरवाजे के बिल लगाकर दोगुनी कीमत पर भुगतान किया गया। लाखों रुपये की लागत से बने गेबियन स्ट्रक्चर बरसात से पहले ध्वस्त हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में साफ-सफाई और निर्माण कार्य केवल कागजों तक सीमित हैं। ग्रामीणों ने फर्जी बिलों और निर्माण कार्यों की जांच की मांग की है। वहीं छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा है कि मामले की जांच जिला पंचायत सीईओ से कराई जाएगी। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।