छतरपुर। जिले के बकस्वाहा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक प्रेमी जोड़ ने स्कूल के दिनों में शुरू हुए अपने प्रेम को शादी के बंधन में बांध लिया है लेकिन लड़की के परिजनों की इस पर आपत्ति है जिससे परेशान होकर प्रेमी जोड़े ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। दोनों ने स्पष्ट किया है कि वे दोनों बालिग हैं और उन्होंने स्वेच्छा से विवाह किया है।
बकस्वाहा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुरा की रहने वाली सरस्वती कुशवाहा ने बताया कि वह स्कूल के दिनों से बकस्वाहा निवासी पुष्पेंद्र लोधी से प्रेम करती है। पिछले दिनों दोनों ने बिना किसी दबाव के प्रेम विवाह कर लिया जिस पर उसके परिजनों को आपत्ति है और वे परेशान कर रहे हैं। वहीं पुष्पेंद्र लोधी ने बताया कि उसने सरस्वती से स्वेच्छा से विवाह किया है। प्रेमी जोडऩे का कहना है कि वे बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी की है। हम एक साथ खुश हैं और सुरक्षित रहना चाहते हैं। प्रेमी जोड़े ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर परिजनों से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।