इलेक्टिक का इंजीनियर करा रहा था सिविल इंजीयर के काम सीएमओ कैसे दे दी परमीशन,पार्षद घटिया बालू और सरिया लेकर पहुंचा अस्पताल एसडीएम से जांच कराने और पीड़ित को सहायता राशि दिलाने की मांग
नौगांव । शहर के बड़े पुल आरा मशीन के पास धोर्रा मंदिर के रस्ते नपा द्वारा ठेकेदार के मध्यम से स्वागत द्वार का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसके पिलर खड़े होने के बाद धत डाली जा रही थी तभी वह भर भरा कर गिर गई जिसमें काम रहे एक मजदूर की दबने से मौके पर ही मौत गई जबकि तीन मज़दूर गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की गंभीर हालात को देख जिला अस्पताल रैफर किया गया ।
जानकारी के अनुसार शहर के वर्ड नंबर 18 आरा मशीन के पास धोर्रा मंदिर के रस्ते नपा द्वारा लगभग 9 लाख की राशि से ठेकेदार रज्जू विश्वकर्मा द्वारा स्वागत द्वार का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। पिलर खड़े होने के बाद शुक्रवार को उसके ऊपर छत डाली जा रही थी जिसमें लगभग आधा दर्जन मजदूरों में भानप्रताप पिता रामदास कुशवाहा उम्र 45 साल निवासी धोर्रा, राजेश अहिरवार निवासी खमा, संतोष अहिरवार उम्र 38 साल निवासी चंदौर, धर्मेंद्र पिता दिल्लीपत अहिरवार उम्र 35 साल निवासी ददरी, मिलन पिता गोरेलाल बुनकर उम्र 26 साल निवासी करारा काम कर रहे थे। तभी शुक्रवार की शाम 4 बजे के लगभग स्वागत द्वार भर भरा कर गिर गया । इस हादसे में काम करने वाले कुछ मज़दूर दब गए जिन्हें जेसीबी के मध्यम से मलबे और बांस बल्लियों के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकला गया और एम्बुलेंस के मध्यम से सामूदायिक स्वस्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद संतोष अहिरवार को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया तो वही मिलन बुनकर को मृत घोषित कर दिया ।
एक मज़दूर की मौत एक रैफर दो घायल-
नपा द्वारा शहर में भ्रष्टाचार की बुनियाद रखकर कराए जा रहे निर्माण कार्य की पोल तब सबके सामने आ गई जब लगभग 9 लाख की राशि से हो रहा नव निर्मित स्वागत द्वार भर भरा कर गिर गया । इस हादसे में एक मज़दूर की मौत हो गई और एक मज़दूर को गंभीर हालात में जिला अस्पताल रैफर किया गया। जबकि दो मज़दूरों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। हादसा घटित होते ही 2 जेसीबी सहित शासन प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा जहां लगभग आधा घंटे तक चले बचाव कार्य के बाद छत के मलबे बांस बल्लियों को कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया तब कही जाकर मलबे में दबे एक मजदूरों को बाहर निकला गया जिसकी मौत हो गई । इस बचाव कार्य में पुलिस और नपा प्रशासन सहित शहर वाशियो का बड़ा सहयोग रहा ।
इलेक्टिक इंजीनियर करा रहा सिविल के काम, ज़िम्मेदारों पर उठ रहे गंभीर सवाल-
जिले की सबसे बड़ी नपा का दर्जा प्राप्त नौगांव नपा के ज़िम्मेदार आधिकारियों की अजब गजब कार्य शैली को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे है। नपा में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जा रहे है लेकिन उन्हें देखने और उसमें लगने वाले मटेरियल की जांच पड़ताल करने वाला कोई नहीं है भगवान भरोसे नपा के निर्माण कार्य कराए जा रहे। अफ़सोस कि बात है कि इलेक्टिक इंजीनियर के भरोसे निर्माण कार्य चल रहे । आख़िरकार सिविल इंजीनियर गगन सूर्यबंशी का कार्य इलेक्टिक का है फिर सिविल के कार्य कराने की इजाजत किसने दी क्या नपा सीएमओ आर एस अवस्थी सहित ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधियों की यह ज़बाब दही नहीं बनती कि शहर के विकास कार्य गुणवत्ता के साथ हो ताकि कोई अनहोनी घटना घटित न हो सके।
शहर वासियों में रोष नपा पर भ्रष्टाचार के लगाए आरोप-
नव निर्मित स्वागत द्वार भर भरा कर गिरने और उसमें दबे मजदूरों को देख शहर वासियों ने शहर में हो रहे विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लगाए है। शहर वासियों का कहना है कि नपा द्वारा कराए गए विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो नपा का भ्रष्टाचार सबके सामने आ जाएगा । लेकिन नीचे से ऊपर तक की साठगांठ से चल रहे नपा के निर्माण कार्यों की पोल स्वागत द्वार ने खोल दी । जिसका खामियाजा एक मज़दूर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी ।
डिब्बे में बालू और सरिया लेकर अस्पताल पहुंचा पार्षद-
स्वागत द्वार में काम कर रहे एक मज़दूर की मौत और 4 घायल होने पर शहर में नपा के ज़िम्मेदारों के प्रति आक्रोश देखा गया । वर्ड नंबर 17 के पार्षद राजू बिछोले शहर वासियों के साथ डिब्बे में बालू और सरिया लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे जहां एसडीएम गोपाल शरण पटेल से घटिया मटेरियल और पतले सरिया स्वागत द्वार में इस्तेमाल किए जाने पर जांच कराने के साथ इंजीनियर और ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की तब एसडीएम ने आश्वासन दिया कि आज ही स्वागत द्वार में उपयोग होने वाले मटेरियल की जांच कराई जाएगी । स्वागत द्वार गिरने और उसमें दबने से हुई मजदूर की मौत की जानकारी कलेक्टर महोदय को दे दी गई ।

