नौगांव। थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव उसकी ही खेत के पास बह रही नहर में तैरता हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु नौगांव भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमर उर्फ बंटा अहिरवार पिता खडिय़ा अहिरवार, उम्र लगभग 23 वर्ष नयागांव का निवासी था। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। बताया जाता है कि कुछ समय से वह नशे का आदी भी हो गया था। अमर ने अपने बड़े भाई की मूकबधिर पत्नी और उसकी चार मासूम बेटियों की जिम्मेदारी भी संभाल रखी थी क्योंकि करीब दो साल पहले उसके बड़े भाई टुन्नु अहिरवार की मऊ सहानिया में धुबेला के पास हत्या कर दी गई थी।ग्रामीणों के अनुसार भाई की हत्या के बाद पूरा परिवार अमर पर निर्भर हो गया था। मूकबधिर भाभी और भतीजियों को शासन की योजनाओं का लाभ न मिल पाने से आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होती चली गई। अमर एक छोटे से कमरे में रहकर मेहनत मजदूरी से परिवार की जरूरतें पूरी कर रहा था।
मंगलवार सुबह उसका शव मऊ सहानिया स्थित काली माता मंदिर के पास खेत के समीप बहने वाली नहर में मिला। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह हादसा है आत्महत्या है या किसी प्रकार की साजिश का परिणाम। ग्रामीणों का कहना है कि भाई की हत्या के बाद समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने अमर के परिवार को मदद का आश्वासन दिया था लेकिन मदद आश्वासन तक ही सीमित रह गई। अब अमर की मौत के बाद मूकबधिर भाभी और चार मासूम बच्चियों का भविष्य पूरे गांव के लिए चिंता का विषय बन गया है।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए बताया कि अमर की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

