छतरपुर।नायब तहसीलदार पर मारपीट का आरोप, किसानों को खाद की किल्लत कॉलेज छात्रा के साथ नायब तहसीलदार ऋतू सिंगई द्वारा कथित मारपीट और मोबाइल जब्त करने का के आरोप लग रहे।जिसका सोसल मीडिया विडिओ वायरल हो रहा है।
जहां एसडीएम के सामने अधिकारियों ने पत्रकार के साथ भी मारपीट की बात कही जा रही है। यह घटना किसानों की खाद संबंधी परेशानियों के बीच उभरी है, जहां यूरिया और डीएपी जैसी खाद की भारी कमी से किसान लंबी कतारों में परेशान हैं।छात्रा पर मारपीट का विवादित तहसीलदार ने छात्रा को छात्रा को कथित रूप से पीटा और उसका मोबाइल छीन लिया।
जिसका वीडियो तेजी से फैल रहा है।सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि नायब तहसीलदार ऋतू सिंगई मुख्य आरोपी हैं। जबकि एसडीएम की मौजूदगी में अधिकारियों ने पत्रकार को भी निशाना बनाया ऐसे आरोप लगरहे है।पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है।
खाद संकट से किसान बेहालदेशभर में खाद की कमी से किसान रबी और खरीफ फसलों के लिए परेशान हैं। मध्य प्रदेश में किसान रातभर इंतजार के बाद खाली हाथ लौट रहे हैं, फसल बर्बादी का डर है।छतरपुर मे सटई रोड पर किसानों ने रास्ता जाम कर विरोध किया। प्रशासन का दावा और सियासतप्रशासन का कहना है कि नए रैक आने से स्थिति सुधरेगी। लेकिन किसान टोकन सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं।यह घटनाएं प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर रही हैं। घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे है। वहीं पर छात्रा से बयान पलटवाने के लिए अधिकारी पूरी जुगत में लगे हुए हैं।

