छतरपुर। शहर के पन्ना नाका के पास एक निजी मकान में काम करने के दौरान एक मजदूर युवक हादसे का शिकार हो गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसने अपने दोनों हाथ गंवा दिए। वर्तमान में मजदूर युवक आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। मंगलवार को उसने प्रशासनिक सहयोग राशि प्राप्त करने के लिए कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन दिया।
पीडि़त शंकर रैकवार निवासी माधौपुर ने बताया कि लगभग चार माह पहले पन्ना नाका के पास एक निजी मकान में काम करने के दौरान उसे करंट लगा था, जिससे उनके दोनों हाथ गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे और इलाज के दौरान उन्हें काटने पड़े। प्रार्थी ने अपनी शिकायत में ठेकेदार सैफ अली की लापरवाही को इस दुर्घटना का कारण बताया। शंकर रैकवार ने आवेदन देकर शासन से मांग की है कि जीवनयापन करने हेतु उन्हें तुरंत राहत राशि दिलाई जाए। जनसुनवाई में उपस्थित एसडीएम अखिल राठौर ने पीडि़त को आश्वासन दिया है कि प्रशासन से जो भी संभव सहयोग होगा, जिससे पीडि़त की सहायता की जाएगी, वह सुनिश्चित किया जाएगा।

