एसआईआर में एक-एक वोटे की चिंता करें: ललिता यादव,शहर के दो वार्डो में 2 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण
छतरपुर। विधायक श्रीमती ललिता यादव ने शनिवार की दोपहर सटई रोड पर होमगार्ड पेट्रोल पंप परिसर में विधायक जनचौपाल लगाकर वार्डवासियों की समस्याएं सुनी और उनका त्वरित निराकरण कराया। इस दौरान उन्होंने वार्ड क्रमांक 21 व 22 में करीब 2 करोड़ रुपए के दर्जन भर विकास कार्यो का लोकार्पण तथा भूमि-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इसमें ध्यान देकर एक-एक वोट की चिंता करें।
छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष विकेंद्र बाजपेई (मिंटू पंडा) के वार्ड क्रमांक 21 में 1 करोड़ 18 लाख 89 हजार रुपए के 5 विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इसमें ग्रीन एवेन्यू के सामने नगर पालिका की दुकान के पीछे 17 लाख रुपए से बनकर तैयार सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य, नरसिंहगढ़पुरवा कछियाना एरिया में मरघट पहाड़ी के नीचे 40 लाख से बने सीसी रोड, मुक्तिधाम में 19.85 लाख से बनाए गए शोकसभा कक्ष के साथ ही 3 अन्य सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य शामिल है। जबकि वार्ड क्रमांक 22 में 78 लाख 77 हजार रुपए के 5 विकास कार्यो का लोकार्पण तथा एक कार्य का भूमि-पूजन किया गया। इसमें नरसिंहगढ़पुरवा से डॉ. पियूष बजाज तक 20 लाख से बने सीसी रोड और नाली, कलेक्टर बगला के पीछे डॉ. लता चौरसिया के पास 10 लाख से बने सीसी, नाली, सटई रोड पर सोमवारी बाजार के पीछे 10 लाख से सीसी, नाली, कलेक्टर बगला के पीछे से नरसिंहगढ़पुरवा तक 10 लाख से सीसी रोड, डॉ. दिलीप त्रिपाठी वाली गली एवं राजनंदिनीपुरम में 12.50 लाख से सीसी रोड और नाली निर्माण का लोकार्पण किया। पन्ना नाका के पास 16.27 लाख से होने वाले पेवर्स ब्लॉक व रेलिंग के लिए भूमि-पूजन किया गया।
विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि डॉ. मोहन यादव की सरकार आपके विधायक और नगर पालिका के माध्यम से विकास के अनेक काम कर रही है। फिर भी लोगों की कुछ समस्याएं रहती है इस लिए पूरी सरकार आपकी समस्या को सुलझाने के लिए आपके दरवाजे पर आई है। जनचौपाल में पट्टे की मांग के मामले ज्यादा आए। उन्होंने लोगों को बताया कि फिलहाल पट्टे के लिए सर्वे कार्य चल रहा है। पात्र लोगों को पट्टे तो मिलेगे साथ ही प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी उन्हें प्राप्त होगा।
विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि इस समय निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर के काम में कर्मचारी तो अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। भाजपा कार्यकर्ताओं को भी चिंता करते हुए इसमें सहयोगी बनना चाहिए क्योंकि चुनाव में एक-एक वोट का महत्व होता है। यह कार्य कितना महत्वपूर्ण है इसी से समझा जा सकता है। निर्वाचन आयोग द्वारा 3 बार इसकी तारीक बढ़ा दी गई है ताकि कोई भी व्यक्ति छूट न पाए।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष विकेंद्र बाजपेई मिटू पंडा, नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा, तहसीदार पियूष दीक्षित, मंडल अध्यक्ष नीरज मिश्रा, निवारी मंडल अध्यक्ष पंकज रावत, पड़रिया मंडल अध्यक्ष नीरज पटेल, पार्षद रामप्रसन्न शर्मा, धीरज गुप्ता, शिवाजी परमार, अनुज मामा, अशोक यादव, राजू यादव, राजाबाबू शिवहरे, रामराज्य पाठक, दीपक शिवहरे पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, मनोरमा द्विवेदी के अलावा नगर पालिका से एई देवेंद्र धाकड़, सब इंजीनियर अंकित अरजरिया, महेंद्र पटेल, पटवारी पुष्पेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

