
छतरपुर। लवकुशनगर वार्ड नंबर 04 में आंगनबाड़ी सहायिका पद की भर्ती में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए आवेदिका क्रांति कुशवाहा ने बीते दिनों कलेक्टर छतरपुर को आवेदन सौंपकर मामले में निष्पक्ष विभागीय जांच कराने की मांग की है।
आवेदिका क्रांति कुशवाहा निवासी वार्ड नंबर 04 लवकुशनगर ने बताया कि उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन के साथ सभी आवश्यक एवं मान्य दस्तावेज संलग्न थे। विभाग द्वारा जारी प्रथम मेरिट सूची दिनांक 21 अगस्त 2025 में उनका नाम प्रथम स्थान पर था और वे चयनित घोषित की गई थीं। प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के बाद भी वे पुन: प्रथम स्थान पर रहीं।
आवेदिका के अनुसार कुल 16 अभ्यर्थियों में वे ही टॉप रहीं, लेकिन 4 दिसंबर 2025 को विभाग द्वारा अचानक दूसरी मेरिट सूची जारी की गई, जिसमें पहले की सूची में शामिल नहीं रही अभ्यर्थी शिवानी सोनी को 17वें अभ्यर्थी के रूप में जोड़कर सीधे प्रथम स्थान पर कर दिया गया। इससे पूर्व अंतिम तिथि तक उनके नाम का कोई उल्लेख नहीं था। इस कथित अनियमितता से आहत आवेदिका ने कलेक्टर से मामले को संज्ञान में लेकर विभागीय जांच कराने, दोषियों पर कार्रवाई करने और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है।
