छतरपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर एवं आदतन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिलें एवं 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई है।जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल के पास से फरियादी दशरथ रैकवार की मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की।
बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अरूण सोनी एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद दांगी ने पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर चोरी की घटनाओं की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए भौतिक व तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जांच के दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जिला अस्पताल के पास से चोरी गई मोटरसाइकिल थाना सटई क्षेत्र में देखी गई है। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। उसके पास से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सहित अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई कुल 6 मोटरसाइकिलें — एचएफ डीलक्स, पैशन प्रो, टीवीएस स्पोर्ट एवं सीडी डीलक्स बरामद की गईं। इनमें से एक मोटरसाइकिल छतरपुर जिला अस्पताल के पास से, दो खजुराहो से, दो जटाशंकर मेला क्षेत्र से तथा एक सागर जिले से चोरी की गई थी।पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी मोटरसाइकिल चोरी के साथ-साथ मोबाइल फोन चोरी करने का भी आदी है। छापामार कार्रवाई के दौरान आरोपी के कब्जे से टेक्नो, लावा, वीवो, रेडमी एवं रियलमी कंपनी के कुल 8 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान गजेंद्र उर्फ गर्जन सिंह बुंदेला, पिता शंकर सिंह बुंदेला, निवासी ग्राम मझगंवा, थाना सटई के रूप में हुई है। आरोपी पूर्व में भी चोरी जैसे तीन से अधिक अपराधों में लिप्त रहा है। पुलिस अन्य थानों से भी उसके आपराधिक रिकॉर्ड एवं चोरी गए वाहनों व मोबाइलों के संबंध में संपर्क कर रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है तथा मामले की विवेचना जारी है। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, प्रधान आरक्षक वीपेंद्र चौबे, उमाशंकर शुक्ल, अवधेश चतुर्वेदी, आरक्षक सौरभ तिवारी, अभय यादव, आशीष खरे, सत्येंद्र यादव, नरेश सिंह, संदीप सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

