छतरपुर। जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता रवि पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ के कुल 934 मतदाताओं मतदान करेंगे। मतदान शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा, जबकि मतगणना अगले दिन की जाएगी।
चुनाव अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतदान के लिए अधिवक्ताओं का रजिस्ट्रेशन पत्र एवं वोटर लिस्ट में नाम होना अनिवार्य है। मतदान केंद्र से 50 फीट की दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रत्याशियों के बैनर व पोस्टर मतदान केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर लगाए जाएंगे। चुनाव के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, भाई-भतीजावाद या लालच का प्रयोग पाए जाने पर संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।पदवार प्रत्याशी इस प्रकार हैं—
अध्यक्ष पद के लिए नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, एड. शिवप्रताप सिंह चौहान (रिशु), कुशवाहा रामनारायण, राकेश कुमार दीक्षित, नरेन्द्र कुमार खरे, मनोज कुमार व्यास, विनोद कुमार दीक्षित उर्फ गुड्डु वकील चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र सिंह के निर्देश पर विशेष न्यायाधीश उपेंद्र प्रताप सिंह एवं न्यायाधीश अरविंद सिंह गुर्जर की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया कराई जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। तदर्थ चुनाव समिति द्वारा दो पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पुराने अधिवक्ता संघ कार्यालय में विकलांग एवं वृद्ध अधिवक्ताओं के लिए मतदान की विशेष व्यवस्था की गई है, जबकि शेष अधिवक्ता नवीन अधिवक्ता संघ कार्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

