बकस्वाहा।
थाना बकस्वाहा में पदस्थ एसआई महेश पाण्डे पर पत्रकारों को बेइज्जत करने
और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। समस्त
पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक छतरपुर के नाम थाना प्रभारी बकस्वाहा को एक
ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
पत्रकारों के अनुसार 8 दिसंबर
2025 की रात को पुलिस थाने के समीप दुकानों में चोरों ने चोरी की घटनाओं को
अंजाम दिया, पत्रकार द्वारा घटना की विस्तृत जानकारी एसआई महेश पाण्डे से
मांगी गई। जानकारी मांगने पर एसआई ने पत्रकार साथी अंशुल असाटी से
अमर्यादित व्यवहार किया और उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
पत्रकारों ने ज्ञापन में कहा कि शासन के नियमानुसार किसी भी अधिकारी को
उपरोक्त अवधि की पदस्थापना पूर्ण होने के उपरांत उसी थाने में पदस्थ नहीं
किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
पत्रकारों ने मांग की है कि
एसआई महेश पाण्डे के खिलाफ शासन के नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाए,
ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी इस प्रकार की घटना को अंजाम न दे सके।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान की जाए और पुलिस प्रशासन की
कार्यशैली में सुधार किया जाए, ताकि पत्रकार निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों
का पालन कर सकें।
पुलिस की छवि धूमिल कर रहा एसआई महेश पांडे
12/12/2025 11:19:00 am

