छतरपुर।
शहर में जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों पर निरंतर कार्रवाई जारी है। इसी
कड़ी में गुरुवार दोपहर लगभग 1:30 बजे सेंट्रल जीएसटी सागर की तीन सदस्यीय
टीम ने वार्ड क्रमांक 9, बाईपास महोबा रोड स्थित मीनल मेटल्स की फैक्ट्री
पर छापा मारकर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार यह फैक्ट्री स्थानीय बर्तन
व्यापारी ताम्रकार परिवार की है, जहां टैक्स संबंधी अनियमितताओं की शिकायत
के बाद विभाग ने कार्रवाई की है।
टीम के पहुंचते ही फैक्ट्री का मुख्य
गेट बंद कर दिया गया और भीतर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की गई। कार्रवाई
को लगभग तीन घंटे से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन जांच अभी भी जारी है।
फैक्ट्री के अंदर अधिकारियों द्वारा स्टॉक, बिलिंग, कच्चे माल, तैयार माल
और खातों का मिलान किए जाने की जानकारी सामने आई है।
छापे के दौरान
मीडिया प्रतिनिधियों और आम लोगों को फैक्ट्री के बाहर ही रोक दिया गया,
जिससे अंदर की कार्यवाही की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। जीएसटी टीम
छतरपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार व्यापारिक संस्थानों की जांच कर रही
है, जिसके चलते व्यापारियों में हलचल का माहौल बना हुआ है। विभागीय अधिकारी
अभी किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी देने से बच रहे हैं।
शहर में बर्तन व्यापारी की फैक्ट्री पर सेंट्रल जीएसटी विभाग का छापा, दस्तावेज़ों की जांच जारी
12/12/2025 11:18:00 am

