छतरपुर/बिजावर।एक ओर जहां जिले भर के अधिकारी खजुराहो में होने बाली सीएम की कैबिनेट बैठक की तैयारी में जुटे थे वहीं दूसरी ओर पिपट सेवा सहकारी समिति की जमुनिया पुरवा की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान का सेल्समैन गरीबों को कम राशन तौलकर मुनाफा कमा रहा था बीते रोज शासकीय पिपट अंतर्गत आने बाली जमुनिया पुरवा की राशन की दुकान पर सेल्समेन बबलू दीक्षित हर माह की तरह गरीबों हितग्राहियों को राशन दे रहा था तभी कुछ जागरूक ग्रामीणों द्वारा हितग्राहियों को मिले राशन की तौल अन्य तराजू पर तौली तो लगभग आधा किलो कम मिला जिसपर ग्रामीणों ने सेल्समैन से कहा मगर अपनी दबंगाई के चलते उसने किसी की नहीं सुनी जिसको लेकर ग्रामीण भड़क गए और राशन तौले जाने बाली तराजू को पिपट थाने ले गए और थानाप्रभारी को एक शिकायती आवेदन जिसमें सेल्समैन रामकुमार दीक्षित उर्फ बबलू महाराज द्वारा हर हितग्राही को कम तौल एवं हर राशन कार्ड पर ₹10 लेने के आरोप लगाए है। सेल्समैन के पास है लगभग 4 राशन दुकानें जिसमें वह कई महीनों से ऐसे ही कम तौलकर ग्रामीणों का राशन हड़प रहा है जिसकी जांच की मांग भी ग्रामीणों ने की।अनुभाग के अधिकारी सीएम के कार्यक्रम में (खजुराहो)में होने से ग्रामीणों ने पिपट थाने में दिया आवेदन।

