छतरपुर। खजुराहो में फूड प्वाइज़निंग से तीन होटल कर्मचारियों की मौत के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौतम होटल मैनेजमेंट के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC 304) का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और परिजनों सहित स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
एडिशनल एसपी आदित्य पटले ने बताया कि मृत कर्मचारियों का पोस्टमार्टम राजनगर व ग्वालियर में मेडिकल बोर्ड से कराया गया है। इसके अलावा मृतकों का बिसरा सुरक्षित रखकर सागर लैब भेजा जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, होटल मैनेजमेंट की भूमिका को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं, फूड प्वाइजनिंग से बीमार अन्य कर्मचारियों का इलाज ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में जारी है, जहां उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए रखी गई है।पुलिस का कहना है कि मामले में लापरवाही के सभी पहलुओं की जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना ने पूरे खजुराहो क्षेत्र में होटल संचालन और खाद्य सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

