विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

मुंह मांगा दहेज न मिलने पर बिना विदाई के वापिस लौटी बारात

छतरपुर। सोमवार की सुबह शहर के नौगांव रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी का महौल निर्मित हो गया जब अचानक एक विवाह घर से रोने और चीखने चिल्लाने की आवाजें उठीं। कुछ ही देर में विवाह घर में मौजूद लोग सड़क पर आ गए और उन्होंने चक्काजाम कर हंगामा शुरु कर दिया। पड़ताल करने पर पता चला कि मुंह मांगा दहेज न मिलने के कारण वर पक्ष बिना विदाई के वापिस लौट गया है। सुबह करीब 9 बजे शुरु हुआ यह हंगामा दोपहर तक चला। बाद में किसी तरह पुलिस की समझाइश और वर पक्ष पर उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए।

यह है पूरा मामला
टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के ग्राम हिनौता निवासी भागचंद्र कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी नीतू का विवाह छतरपुर के देरी रोड पर रहने वाले राजेश कुशवाहा के बेटे गौरव कुशवाहा से तय किया था। रविवार को बेटी का विवाह छतरपुर शहर के नौगांव रोड स्थित विवाह घर में चल रहा था तभी वरमाला के बाद राजेश और उसका पुत्र गौरव कुशवाहा अचानक दहेज के रूप में 10 लाख रुपए मांगने लगे। भागचंद्र के मुताबिक उसने बेटी का विवाह 10 लाख रुपए में तय किया था जिसमें से साढ़े 6 लाख रुपए नगद वह फलदान सहित अन्य कार्यक्रमों में दे चुका है। शेष राशि का सामान विदाई के वक्त देने वाला था लेकिन विवाह के बीच अचानक दूल्हा और उसका पिता 10 लाख रुपए की मांग करने लगा जो कि वह पूरी नहीं कर सका। तमाम फरियाद और मिन्नतों के बावजूद राजेश और गौरव नहीं माने और विदाई के बना बारात वापिस ले गए।
घंटों तक सड़क पर बिलखते रहा वधू पक्ष
बारात वापिस लौटने के बाद विवाह स्थल पर कोहराम कच गया। हाथों में मेंहदी लगाए बैठी दुल्हन के अलावा उसके माता-पिता और पूरे वधू पक्ष की आंखों में आंसू थे। यह सभी लोग विवाह घर से बाहर निकलकर सड़क पर बैठकर बिलखने लगे, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। कुछ देर बाद स्थिति बिगडऩे पर ओरछा रोड थाना प्रभारी दीपक यादव और कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी मौके पर पहुंचे। घंटों तक समझाइश देने के बाद भी वधू पक्ष का बिलखना बंद नहीं हुआ। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। काफी समझाइश के बाद वधू पक्ष ने ओरछा रोड थाना पहुंचकर वर पक्ष के विरुद्ध देहज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया और मौके पर स्थिति सामान्य हुई।
इनका कहना
विवाह के दौरान वर पक्ष द्वारा दहेज के रूप में 10 लाख रुपए मांगे जाने और मांग पूरी न होने पर बिना विदाई के बारात वापिस लौटाने की शिकायत दर्ज कर ली गई है। वधू पक्ष को शांत कराकर वापिस गांव भेजा गया है। मामले की जांच जारी है, जल्द ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
दीपक यादव, थाना प्रभारी, थाना ओरछा रोड, छतरपुर

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |