छतरपुर। अवैध शराब से जुड़े वायरल वीडियो मामले ने शुक्रवार को नया मोड़ ले लिया, जब पीड़ित पक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और निष्पक्ष जांच की मांग की। ग्राम धामची, थाना ओरछा रोड निवासी रूप सिंह यादव ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट कर उन्हें अवैध शराब रखने और देशी कट्टा बरामद होने के झूठे मामले में फंसा दिया गया है।ज्ञापन में रूप सिंह ने बताया कि बीती 2 दिसंबर की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच वे अपने वाहन से स्वामीदीन यादव को वरकुंवा छोड़कर लौट रहे थे।
रास्ते में कथित रूप से बड्डू यादव और रामकुमार यादव ने उनकी गाड़ी रोक ली। आरोप है कि दोनों ने उनसे मारपीट की, धमकाया और उनकी गाड़ी में अवैध शराब की करीब 7 पेटियां व एक देशी कट्टा रख दिया। इसके बाद उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।पीड़ित रूप सिंह ने स्वयं को मजदूरी कर परिवार चलाने वाला गरीब व्यक्ति बताते हुए कहा कि उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है और उसके साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने दावा किया कि जिस स्थान पर घटना बताई जा रही है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिनकी फुटेज देखने से पूरी सच्चाई सामने आ सकती है।पीड़ित पक्ष ने घटनास्थल की निष्पक्ष जांच, आरोपियों पर उचित कार्रवाई और दर्ज मामले को फर्जी बताते हुए निरस्त करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी सबूत के रूप में उपलब्ध कराने की बात कही है।

