छतरपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के हमा गांव में अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ कराए जाने के बाद आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडि़त परिवार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि आरोपी अमित राजा पिछले कई दिनों से घर जाकर धमकियां दे रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।जानकारी के अनुसार हमा गांव निवासी 65 वर्षीय बाला अहिरवार ने 21 नवंबर को आरोपी के घर पर अवैध शराब रखे होने की सूचना पुलिस को दी थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से 40 पेटी अवैध शराब जब्त की थी, जबकि खुलासे में 22 पेटी अवैध शराब जप्त करने की बात कही गई थी, जिसकी कीमत करीब सवा लाख रुपये बताई गई है। मामले में आरोपी अमित राजा तब से फरार है।
पीडि़त बाला अहिरवार का कहना है कि आरोपी पिछले 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रहा है और उस पर 50 से अधिक केस दर्ज हैं। शराब पकड़वाने के कारण वह बेहद नाराज है और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। बाला ने बताया कि सिटी कोतवाली में शिकायत देने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद वह वृद्ध महिला परिजन के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने कहा कि पूरे प्रकरण की जानकारी ली जा रही है। फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की उचित जांच की जाएगी।

