छतरपुर। जिला अधिवक्ता संघ की आम सभा की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें संगठन के पिछले वर्षों के आय-व्यय के लेखा-जोखा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। चूंकि संघ के नए चुनाव 19 दिसम्बर को होंगे और 20 दिसम्बर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। ऐसे में पुराने पदाधिकारियों द्वारा किए गए आर्थिक कार्यों की समीक्षा तेज हो गई है।
अधिवक्ता संजय खरे ने बताया कि पूर्व कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और आमसभा में पिछले वर्षों के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कितना खर्च हुआ, किस मद में वैधानिक रूप से खर्च किया गया—सब दस्तावेज आमसभा में रखे जा रहे हैं। यदि कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी।वहीं अधिवक्ता जे.के. आशु ने कहा कि बार संघ का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद अधिवक्ता चुनाव आयोग ने संघ का कार्यभार अपने हाथ में ले लिया है। उन्होंने बताया कि आयोग पूर्व अध्यक्ष और उनकी टीम के कार्यकाल में हुए पूरे आय-व्यय का विवरण एकत्र कर रहा है। मीटिंग में सभी अधिवक्ता मौजूद हैं और सभी बिंदुओं को स्पष्ट किया जा रहा है। यदि किसी अधिवक्ता को कोई आपत्ति है या किसी प्रकार की अनियमितता मिलती है तो चुनाव आयोग प्रस्ताव पारित कर आवश्यक कार्रवाही करेगा। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों से पहले अधिवक्ता संघ की यह बैठक संगठन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

