छतरपुर। जिला अस्पताल में गुरुवार दोपहर लगभग 1:30 बजे ओपीडी परिसर का नजारा स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलता दिखाई दिया। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक तय समय होने के बावजूद ओपीडी कक्षों में डॉक्टर मौजूद नहीं थे। चैंबर खाली होने से मरीजों में गहरी नाराजगी देखने को मिली।
मरीजों ने बताया कि वे करीब एक घंटे से डॉक्टरों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन किसी भी कक्ष में डॉक्टर उपस्थित नहीं मिले। कई मरीजों ने कहा कि वे दूर-दराज के गांवों से उपचार के लिए आए हैं, ऐसे में घंटों इंतजार के बाद भी डॉक्टर न मिलना बड़ी परेशानी का कारण बना। जब इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. शरद चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि डॉक्टर ड्यूटी समय में अनुपस्थित पाए गए तो उनके विरुद्ध नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा सर्वोपरि है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

