विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

एसपी कार्यालय में पुलिस कर्मी की स्कूटी के नीचे मिला जहरीला सांप, मचा हड़कंप

 


छतरपुर। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पुलिस कर्मी की स्कूटी के पहिये के नीचे एक जहरीला सांप बैठा हुआ पाया गया। जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी अपनी स्कूटी एसपी कार्यालय के बाहर पार्किंग में खड़ी करके ड्यूटी पर गया था। ड्यूटी समाप्त होने के बाद जैसे ही वह अपनी स्कूटी लेने पहुँचा, उसने पहिये के पास काले रंग का लंबा सांप देखा। बताया जा रहा है कि सांप की लंबाई लगभग 5 फीट 4 इंच है, जिसे बेहद जहरीली प्रजाति का माना जा रहा है।
अचानक सांप दिखने पर मौके पर मौजूद स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए पुलिस कर्मी ने सूझबूझ दिखाते हुए एक बड़ी बाल्टी लाकर सांप को ढक दिया, ताकि वह इधर-उधर न जा सके और किसी को नुकसान न पहुँचे। कार्यालय परिसर में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने भी एहतियातन पार्किंग क्षेत्र से दूरी बनाए रखी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी एसपी कार्यालय परिसर में एक विशाल अजगर मिलने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद सुरक्षा और सफाई को लेकर प्रश्न उठे थे। लगातार दो बार सर्प मिलने की घटनाओं ने कर्मचारियों को चिंतित कर दिया है।
सूचना मिलते ही पुलिस विभाग ने तत्काल वन विभाग को सूचित कर दिया है। वन विभाग की टीम के मौके पर पहुँचने के बाद ही सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा जाएगा और जंगल में छोड़ा जाएगा। घटना के बाद एसपी कार्यालय में सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |