छतरपुर। शहर की सदभाव नागरिक सहकारी बैंक पर गंभीर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा है। बैंक के कई खाताधारकों ने दावा किया है कि उनकी जानकारी के बिना ही उनके खातों से बड़ी रकम काट ली गई है या गायब हो गई है। वहीं बैंक कर्मचारियों ने अनौपचारिक रूप से पैसा शेयर बाजार में डूब जाने का हवाला देकर जनवरी तक भुगतान का आश्वासन दिया है।
सदभाव नागरिक सहकारी बैंक के खाताधारकों के खातों से गायब हुए पैसे
सदभाव नागरिक सहकारी बैंक में पैसे गायब होने का यह गंभीर मामला मंगलवार को तब सामने आया जब गंज निवासी ध्रुव अग्रवाल अपनी माँ के खाते से निकासी के लिए बैंक पहुँचे। ध्रुव अग्रवाल ने बताया कि उनकी माँ का खाता वर्ष 2002 से संचालित है और उसमें लगभग 70 हजार रुपए जमा थे, लेकिन जब उन्होंने आज खाते का विवरण लिया तो शेष राशि मात्र 8100 रुपए थी। बाकी के पैसे कहाँ गए, इस पर बैंक कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। कर्मचारियों ने कथित तौर पर कहा कि उनका पैसा शेयर मार्केट में डूब गया है और जनवरी में वापस मिल जाएगा। ध्रुव अग्रवाल ने बताया कि बैंक में कई अन्य लोग भी ऐसे थे जिनके पैसे गायब थे। कर्मचारियों ने कुछ खाताधारकों को यह कहकर टालने की कोशिश भी की कि यदि उन्हें तत्काल पैसे चाहिए हों तो वे 5 हजार रुपए लेकर जा सकते हैं। इस दौरान बैंक में शाखा प्रबंधक (ब्रांच मैनेजर) उपस्थित नहीं थे और केवल कर्मचारी ही मामले को संभाल रहे थे।

