छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सागर रोड पर स्थित एक होटल को हिंदू संगठनों के विरोध के बाद बंद कर दिया गया। हिंदू संगठनों ने होटल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि यह होटल हिंदू लड़कियों और मुस्लिम लड़कों को कमरे उपलब्ध कराकर लव-जिहाद को बढ़ावा दे रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सागर रोड पर स्थित रॉयल होटल में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने होटल पर सीधे तौर पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए होटल को बंद कर दिया और शटर गिरा दिया। विवाद तब और बढ़ गया जब संगठनों ने होटल के अंदर से एक लड़का और एक लड़की को पकड़ा। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। काफी देर तक चले विवाद और हंगामे के बाद, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और होटल के संचालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई है। हिंदू संगठनों ने पुलिस से मांग की है कि होटल प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और इस तरह की गतिविधियों को तुरंत रोका जाए।

