छतरपुर। दो वित्तीय संस्थाओं द्वारा की गई करोड़ों रुपए की कथित धोखाधड़ी से परेशान टीकमगढ़ जिले के दर्जनों पीडि़त न्याय की गुहार लगाने के लिए मंगलवार को छतरपुर पहुँचे। पीडितों ने दो चिटफंड कंपनियों पर बड़ी राशि का गबन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई इन कंपनियों में जमा की थी, लेकिन अवधि पूरी होने के बावजूद उन्हें पैसा वापस नहीं किया जा रहा है।
टीकमगढ़ जिले से आए लगभग 40 पीडि़तों ने बताया कि पीबी इंडिया निधि लिमिटेड और परिवार भविष्य म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड नामक दो चिटफंड कंपनियों ने करोड़ों रुपए का गबन किया है। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने इन कंपनियों में आर.डी. के रूप में बड़ी राशि जमा की थी, लेकिन समय पूरा होने के बाद भी कंपनी ने उन्हें भुगतान नहीं किया। पीड़ितों की मुख्य चिंता यह है कि भले ही कंपनी का मालिक वर्तमान में नौगांव जेल में बंद है, फिर भी उनकी जमा राशि लौटाने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। इसी को लेकर सभी लोगों ने छतरपुर के पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए, इन चिटफंड कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई करने और उनकी जमा राशि वापस दिलाने की मांग की है।

