लवकुशनगर। सृजन महाविद्यालय में 26 से 28 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय युवा उत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जेल लवकुशनगर के जेलर अनिल पाठक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अध्यक्षता सृजन महाविद्यालय के निदेशक मनोज चतुर्वेदी ने की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के प्राचार्य डॉ. महेश निगम ने स्वागत भाषण देते हुए युवा उत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि उत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत एकल गीत, एकल नृत्य, एकल प्रहसन, सामूहिक गीत, सामूहिक नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।दूसरे दिन आर्ट एंड फैशन के तहत रंगोली, मेहंदी, चित्रकला, वॉल पेंटिंग तथा टायर पेंटिंग प्रतियोगिताएँ हुईं। तीसरे दिन स्पोट्र्स इवेंट में खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, कुर्सी दौड़ और शतरंज की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की न्यूनतम संख्या 10 निर्धारित की गई है तथा सभी कार्यक्रमों के लिए त्रिस्तरीय निर्णायक समिति गठित की गई है। सभी विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कुल 197 छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि अनिल पाठक ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने टैलेंट को निखारने का संदेश दिया और सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। आज के कार्यक्रम की व्यवस्था नीरज त्रिपाठी एवं सोनम पाठक द्वारा संभाली गई। संचालन केदार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के प्राचार्य आर.बी. प्रजापति, कंप्यूटर कोर्स के एचओडी रामभजन तिवारी, सहायक प्राध्यापक कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, नगर के वरिष्ठ पत्रकार, महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

