ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले पर मुकदमा पुलिस ने किया दर्ज,शादीशुदा बेटी को पैसे के लालच में दूसरे व्यक्ति को बेंचा,पैसे के लालच में बेटी की करवा डाली दूसरी शादी
राघव भास्कर बाँदा।यूपी के बांदा में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है जहां एक लड़की को उसकी मां और भाई द्वारा पैसे के लालच में लड़की को बेच दिया गया। मामला प्रकाश में जब आया जब लड़की की शादी जबरदस्ती रजिस्टर्ड करवाई गई। जानकारी के अनुसार लड़की चित्रकूट जनपद की रहने वाली बताई जा रही है, और पैसे के लालच में लड़की की मां और भाई ने मिलकर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर हरियाणा के परवल गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को 1 लाख 38 हजार रुपए में बेच दिया गया। मामला मानव तस्करी का होने की वजह से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुड़ गई। सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा मेंविस टाक के द्वारा, और पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया। पुलिस की तत्परता के चलते मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है । सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया अन्य आरोपियों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

