छतरपुर। शहर के पन्ना रोड पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजाराम आईटीआई कॉलेज में पिछले दिनों चल रही परीक्षा के दौरान पंजीकृत छात्रों की जगह दूसरे लोग पेपर दे रहे थे और नकल हो रही थी। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम और तहसीलदार द्वारा की गई जांच में कई फर्जी नकलची परीक्षार्थी पकड़े गए थे। मंगलवार को एसडीएम के प्रितिविदेन पर सिविल लाइन थाना में कॉलेज संचालक सहित कुल 17 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।कॉलेज संचालक सहित 17 पर हुई एफआईआर
सिविल लाइन थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि गत 20 नवंबर को एसडीएम अखिल राठौर और तहसीलदार पियूष दीक्षित ने राजाराम आईटीआई कॉलेज में चल रही परीक्षा में पंजीकृत छात्रों की जगह दूसरे लोगों द्वारा पेपर दिए जाने और नकल होने की सूचना पर औचक निरीक्षण किया था। जांच के दौरान मूल परीक्षार्थियों की जगह अन्य लोग परीक्षा देते पाए गए थे। एसडीएम के प्रतिवेदन पर निशा पुत्री पुत्ती लाल, सोनी पुत्री नरेश पाल, सुनील कुमार पुत्र विद्याराम, सुनील कुमार पुत्र रामदुलारे, आशु पुत्र गोविंद लाल श्रीवास्तव, पवन कुमार पुत्र महावीर, नरवीर सिंह पुत्र रामपाल, शिवानी सुदर्शन पुत्री कमलेश कुमार, शिवानी कोरी पुत्र रामचरण कोरी, सुशील कुमार पुत्र जसीराम वर्मा, नीरज कुमार पुत्र देवी प्रसाद कुशवाहा, धीरेन्द्र कुमार पुत्र हरीश कुमार गौतम, अजय पुत्र हाकिम यादव, रोहित कुमार पुत्र मोतीलाल, मिलिंद पुत्र तलसीराम वानखेड़े, राहलु सेन, अशोक कुमार सिंह पर बीएनएस की धारा 319(2), 318(4), 3(5) और म.प्र. मान्याता प्राप्त परिक्षायें अधिनियम 1937 की धारा 3ए/4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

