विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

टैंकर से आग पर पाया काबू नपा की फायर बिग्रेड नदारत

नौगांव। शहर के सबसे व्यस्तम चौराहे पर उस समय अफरा तफऱी कामच गई जब ट्रांसफार्मर से लदा मिनी ट्रक धू धू कर जलने लगा देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया आग से उठ रही लपटें और धुएं के गुब्बारों के साथ ट्रक के टायर में ब्लास्ट होते तेज धमका हुआ और भगदड़ मच गई गनिमत रही की ट्रक में लदे ट्रांसफार्मरों में ब्लास्ट नहीं हुआ नहीं तो शहर में एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी मगर अफ़सोस की बात है कि नपा के पास दो दो फ़ायर बिग्रेड होने के बाद भी घटना स्थल पर नहीं पहुंची जिसे देख सड़क पर हुजूम लगे राहगीरों और शहरवासियों ने नपा की इस लापरवाही पर नाराजग़ी जाहिर की हालांकि काफ़ी देर बाद ट्रक जलकर खाक हो गया तब नपा के पानी का टैंकर मौके पर पहुंचा तब नपा और पुलिस प्रशासन की मदद से आग पर काबू पाया। और क्रेन द्वारा ट्रक को सड़क से हटाया गया जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे के लगभग विद्युत विभाग का एक मिनी ट्रक छतरपुर की ओर जा रहा था तभी शहर के सबसे व्यस्तम तहसील चौराहा के पास ट्रक में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग   ने रौद्र रूप धारण कर लिया और 8 से 10 फिट आग की ऊंची लपटें उठने लगी आग की उठ रही लपटें और धुएं के गुब्बारों को देख स्थानीय दुकानदार और आसपास के लोग दहल उठे जिसने भी यह नजारा देख उसकी रूह कांप उठी क्योंकि ट्रक में दो विद्युत ट्रांसफार्मर लदे हुए था जिससे अंदेशा हो रहा था कि अगर ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया तो बड़ी अनहोनी घटना घटित हो सकती थी । विद्युत विभाग का यह ट्रक टीकमगढ़ जिले का बताया जा रहा आग लगते ही ट्रक चालक अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकला ।

टायरों के ब्लास्ट होते ही तेज धमाके से दहल उठे लोग मची भगदड़
ट्रक में भीषण आग लगी रही कऱीब 15 से 20 मिनट तक ट्रक धू धू कर जलता रहा लेकिन नपा की फायर बिग्रेड का कोई आता पता नहीं था । लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर सक्रिय दिखाई दिया और लोगों को समझाइश देकर दूर भगाया लेकिन धीरे धीरे आग का दंडव बढ़ाता गया और आग ट्रक का टायरों तक जा पहुंची टायरों में आग लगते ही आसमान पर धुएं के गुब्बारे उठाने लगे और एक के बाद एक तेज धमाका के साथ चारों ब्लास्ट हो गए जिसकी आवाज़ से लोग दहल उठे और भगदड़ मच गई ।
एक घंटा बाधित रहा आवागमन सड़क के दोनों और लगा जाम।
शहर के बीचों बीच से निकले पूर्व नेशनल हाइवे पर एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा दोनों और वाहनों का जाम लग गया । ट्रक में लगी आग का दंडव देख रह कोई दहल गया लोगों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा । लेकिन नपा की दमकल दूर दूर तक दिखाई नहीं दी आधा घंटे बाद आग पर काबू पाया गया जब ट्रक जलकर खाक हो चुका था ट्रक को क्रेन के माध्यम से हटाया गया तब कही जाकर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ ।
नपा के पास एक नहीं दो फायर बिग्रेड फिर भी मौके पर नहीं पहुंची
शहर वासियों का कहना है कि नपा के पास भले ही कहने के लिए एक नहीं बल्कि दो दो फायर बिग्रेड हैं। इसके बावजूद भी समय पर इनका लाभ नहीं मिलता आज जिस तरह बीच सड़क पर ट्रक में लगी आग का दंडव देखा गया उस दृश्य को देख शहर दहल गया   लेकिन नपा की दमकल मौके पर नहीं पहुंची।
नपा के टैंकर चालक ने दिखाई दिलेरी
जब ट्रक में भीषण आग लगी हुई थी सूचना पर नपा की फायर बिग्रेड नहीं पहुंची लेकिन नपा द्वारा टैंकर भेजा गया जिसके चालक सलीम खान ने दिलेरी दिखाते हुए ट्रक के पास टैंकर लेकर पहुंचा लेकिन टैंकर ट्रक के पास पहुंचता इसके लगभग दो सेकंड पहले ही टायर में ब्लास्ट होने से तेज धमका हुआ तब ट्रेक्टर चालक ने टैंकर वापस मोड़ लिया।
हरपालपुर, छतरपुर और महाराजपुर से बुलाई फायर बिग्रेड

ट्रक में लगी भीषण आग की ख़बर जैसे ही शासन प्रशासन को लगी वैसे ही नपा को सूचना दी गई लेकिन नपा की एक फायर बिग्रेड कंडम हालात में पड़ी हुई है तो दूसरी शरीर से लाचार फायर बिग्रेड का टीकमगढ़ में उपचार चल रहा है ऐसे में आग पर काबू पाने नपा द्वारा टैंकर भेजा गया जिसके माध्यम से नपा और पुलिस प्रशासन द्वारा टैंकर से बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाई गई जब तक छतरपुर और हरपालपुर की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचती तब तक आग पर काबू पा लिया गया ।इस दौरान तहसीलदार रमेश कोल,नपा अध्यक्ष अनूप तिवारी, एसडीओपी अमित मेश्राम सहित बड़ी संख्या मे शहरवासी मौजूद रहे।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |