छतरपुर। जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र में खेत के सीमांकन को लेकर उपजा विवाद आज खूनी संघर्ष में बदल गया। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी का जमकर इस्तेमाल हुआ, जिसमें दोनों तरफ से लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। विवाद के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
गुलगंज थाना क्षेत्र के कायन गाँव में गुरूवार को सुबह करीब 11 बजे खेत के सीमांकन को लेकर लल्लू अहिरवार का परिवार और मोहन चढ़ार का परिवार आपस में भिड़ गए। जब लल्लू अहिरवार का परिवार खेत पर काम कर रहा था, तभी मोहन चढ़ार का परिवार लाठी-डंडों के साथ वहाँ पहुँचा और काम रोकने को कहा। मोहन चढ़ार का दावा था कि खेत उसका है, जबकि लल्लू अहिरवार ने बताया कि राजस्व विभाग के आर.आई., पटवारी व तहसीलदार द्वारा मशीन से सीमांकन कर खेत उसके नाम निकाला गया है। विवाद बढ़ते-बढ़ते दोनों पक्षों के लगभग तीन दर्जन लोगों के बीच लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला शुरू हो गया। इस संघर्ष में दोनों पक्षों से लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुलगंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 36 लोगों पर भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 191(2), 191(3), 190, 296(वी), 115(2), 351(3) के तहत प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पहले पक्ष से संतोष अहिरवार, कमलेश, रामकिशन, लाड़कुंवर, चम्पा, कल्लूबाई, आरती और लल्लू अहिरवार घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से बृजकिशोर चढ़ार लक्ष्मन, जगदीश, किट्टू, शांतिबाई, रावेन्द्र, सुरेन्द्र, देवेन्द्र, रामदेवी और मोहन चढ़ार सहित कई लोग घायल हुए हैं।

