एमएमएस बनाकर ब्लैकमेलिंग का आरोप
प्राप्त
जानकारी के अनुसार आरोपित युवक ने एक हिंदू युवती के साथ संबंध बनाकर उसके
आपत्तिजनक वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिए थे। इन्हीं वीडियो को
आधार बनाकर वह युवती से पैसों की मांग कर रहा था। बताया गया कि युवती से
पहले 10,000 रुपये ले लिए गए थे और शुक्रवार को फिर 35,000 रुपये की मांग
की गई, जिसके बाद युवती ने हिम्मत जुटाकर मामले की जानकारी हिंदू संगठनों
को दी।
सूचना मिलते ही बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी के
सदस्य आदर्श प्लाज़ा पहुँचे और युवक को पकड़ लिया। कार्यकर्ताओं ने उसे
पन्ना रोड से होते हुए सिविल लाइन थाने तक जुलूस के रूप में ले जाया। इस
दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। कुछ
कार्यकर्ताओं द्वारा आरोपी के चेहरे पर कालिख लगाने और कथित तौर पर गोबर
पोतने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। संगठनों का दावा है कि आरोपी
युवक के मोबाइल में कई युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें मिली हैं।
यह भी आरोप लगाया गया कि वह एक युवती की मदद से लड़कियों को फंसाकर
ब्लैकमेल करने का रैकेट चला रहा था।
संगठनों ने जताई कड़ी नाराजग़ी
विश्व
हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि शहर में इस तरह
की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं, और यदि जल्द रोक नहीं लगी तो संगठन
धरने पर बैठने को मजबूर होगा।
इनका कहना-
एक लड़की द्वारा थाने में
आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवक द्वारा उनके साथ छेड़छाड़,
ब्लेकमेलिंग और मानसिक प्रताडि़त किया जा रहा था। इन्हीं धाराओं में प्रकरण
पंजीबद्ध किया है विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को थाने में
लाया गया था वहां से हम उस पर कार्रवाही कर रहे हैं। इस मामले में दो लोगों
का नाम आया है जिन पर एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अरूण कुमार सोनी, सीएसपी, छतरपुर
ब्लैकमेलिंग के आरोप में युवक गिरफ्तार, हिंदू संगठनों ने पुलिस को सौंपा
11/21/2025 07:45:00 pm
छतरपुर।
शहर के पन्ना रोड स्थित आदर्श प्लाज़ा में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच
गया जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को लड़की को ब्लैकमेल
करने के आरोप में पकड़ लिया। इसके बाद आरोपित युवक को जुलूस के रूप में
लेकर सिविल लाइन थाने पहुँचा गया, जहाँ पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं
में मामला दर्ज किया है।

