छतरपुर। जिला अस्पताल में रविवार दोपहर एक गंभीर घटना सामने आई, जिसमें ड्यूटी पर तैनात लिफ्ट मैन के साथ अभद्रता और मारपीट की गई। यह पूरा मामला अस्पताल के अंदर लगे सीसीटीवी और मौके पर मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरे में भी कैद हो गया है।
जानकारी के अनुसार, 12 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे लिफ्ट मैन आशीष द्विवेदी ड्यूटी पर था। इस दौरान कुछ लोग स्टाफ लिफ्ट में जबरन चढऩे की कोशिश करने लगे, जिस पर आशीष ने मना किया। इसी बात पर आरोपियों ने लिफ्ट के पास ही अभद्रता करते हुए धमकी दी। घटना यहीं नहीं रुकी। कुछ देर बाद जब आशीष द्विवेदी ड्यूटी के बाद अपने घर जा रहा था, तभी ब्लड बैंक के पास तीन लोगों ने उस पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। पीडि़त ने इस पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की है।
पीडि़त लिफ्ट मैन का कहना है कि हमलावरों ने खुद को विधायक पटैरिया के आदमी बताते हुए उसे धमकाया और गंभीर मरीज को भी लिफ्ट से जाने नहीं दिया। लिफ्ट के पास हुई झड़प और धमकी का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अस्पताल स्टाफ ने घटना की निंदा करते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।