विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

पंचायत सहायकों पर शासन प्रशासन का हो रहा जुल्म

 


बेलगाम एसडीएम न डंडों से पंचायत सहायक हिमांशु वर्मा को पीटा


चित्रकूट।चित्रकूट जनपद  में पंचायत सहायकों पर कम के बदले किया जा रहा शोषण जी हा मऊ तहसील (चित्रकूट) के पंचायत सहायक हिमांशु वर्मा को SDM ने सिर्फ इस लिए मारा कि साहब का काम पूरा क्यों नहीं हुआ क्योंकि साहब पंचायत सहायक को गुलाम समझते है, इन्हें ना तो योगी सरकार की इज्जत की फिक्र है और ना ही कोई नियम कानून की अपने आप को भगवान समझने वाले  SDM पंचायत सहायकों को कीड़े मकोड़े समझते है ।
यह बड़े दुर्भाग्य की बात है  कि इस घटना को बीते तीन से चार दिन हो गए पर मजाल है की साहब के ऊपर कोई हाथ भी डाल सके क्योंकि  एसडीएम के ऊपर ना तो किसी प्रकार की fir हुई और ना ही पूछताछ अगर इसी की बजाए यह प्रकरण उल्टा होता तो अब तक पंचायत सहायक के साथ साथ उसके पूरे परिवार को जेल में डाल दिया जाता।अपनी 200 की दैनिक मजदूरी के चलते पंचायत सहायक आज मजदूर से भी निम्न स्तर पर अपना परिवार चलाने को मजबूर है ,उसके आजीविका के स्तर को सुधारने के बजाय उसके ऊपर गुलाम जैसा बर्ताव किया जा रहा है । कहां का नियम है कि किसी को काम के बदले आप उसकी लाठी डंडों से पिटाई करें।
अब देखना यह होगा कि क्या हिमांशु वर्मा को न्याय मिलेगा या ऐसे ही अपने को भगवान समझने वाले अधिकारी बचते रहेंगे ।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |