विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

‘कचरे पर किचकिच ...उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’


सीएमओ जुटे थे कस्बे को स्वच्छ रखने में, भाजपा के पूर्व पदाधिकारी ने दिखाई नेतागिरी
छतरपुर। पूरे देश में समग्र स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समूचे देश को स्वच्छ बनाने का संदेश दे रहे हैं ऐसे में उनकी ही पार्टी के कथित नेता सफाई आदि के कार्य में सहभागिता न कर अडंगा बन रहे हैं। पिछले दिनों से नगर हरपालपुर में कचरे को लेकर एक मामला सुर्खियों में बना हुआ है। सीएमओ दीपावली के मौके पर नगर को स्वच्छ बनाने की कवायद में जुटे हुए थे तभी भाजपा के एक पूर्व पदाधिकारी ने उन्हें न सिर्फ रंगदारी दिखा दी बल्कि थाने में शिकायत करने की बात कहकर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया है।
नगर हरपालपुर में सडक़ पर पड़े कचरे का विवाद वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा पार्टी के अंदर सियासी गर्मी बन गया है। दरअसल, दीपावली से पहले 16 अक्टूबर को हरपालपुर नगर परिषद के सीएमओ शैलेंद्र सिंह नगर में स्वच्छता को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे इसी समय पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश राय ने अपने घर के अंदर का कचरा अपने ही दरवाजे पर रखवा दिया। जब सीएमओ शैलेंद्र सिंह ने उक्त कचरा गाड़ी में डलवाने की नसीहत दी तो उनका तर्क था कि उन्हें गाड़ी में कचरा डालने की आदत नहीं है। इस बात पर कुछ समय के लिए मुंहवाद हुआ तो सीएमओ ने उनके घर का कचरा उनके घर में ही वापस करा दिया। आरोप है कि इसी बात पर पूर्व मंडल अध्यक्ष ने बहस शुरू कर दी। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
डिब्बे का किराया रहा चर्चा में-
पिछले लगभग छह माह पहले नगर हरपालपुर में एक डिब्बे (दुकान) का किराया भी चर्चा में रहा था। बताते हैं कि भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ने थाने के सामने सरकारी जमीन पर एक दुकान का संचालन कराया था जिसका बकायदा किराया वसूल किया जाता रहा बाद में जब तत्कालीन सीएमओ नबाब सिंह को मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर अस्थायी दुकान हटवा दी थी।
हरेक व्यक्ति को समझनी होगी अपनी जिम्मेदारी : सीएमओ
नगरपालिका के सीएमओ शैलेंद्र सिंह का कहना है कि सरकार जब हम सभी को अच्छे वातावरण में रहने के लिए लाखों रूपए खर्च कर रही है तब हम सभी नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी कि शासन की योजनाओं में सहयोग प्रदान करें। स्वच्छ वातावरण देना नगरीय निकाय की जिम्मेदारी होती है तो आम नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारियां समझनी चाहिए कि जब कचरा गाड़ी हरेक दिन नगर में भ्रमण कर रही है तो उसमें ही कचरा डाला जाए। हरेक काम निकाय या फिर स्वच्छता मित्रों के भरोसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए। हमें अपने जिम्मेदार नागरिक का फर्ज भी निभाना चाहिए।
थाने पहुंचा कचरे का विवाद, दोनों पक्षों ने दिए आवेदन-
हरपालपुर में सुर्खियों में रहा कचरे का विवाद अब थाने पहुंच गया है। बुधवार को पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश राय ने अपने समर्थकों के साथ थाना हरपालपुर पहुंचकर लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है तो वहीं सीएमओ शैलेंद्र सिंह की ओर से भी एक आवेदन दिया गया है जिसमें यथोचित कार्रवाई का उल्लेख किया गया है।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |