छतरपुर। जिले में रबी फसल की बोनी शुरू होते ही किसानों के सामने खाद की भारी किल्लत खड़ी हो गई है। बुधवार को सटई रोड स्थित मंडी में खाद वितरण केंद्र पर सैकड़ों किसान खाद की उम्मीद में पहुंचे, लेकिन कई किसानों को टोकन तक नहीं मिल पाया। इससे किसानों में नाराजगी देखी गई।
तालगांव के किसान वीरेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि बीते रोज भी आए थे तब खाद नहीं मिली, आज फिर आए हैं लेकिन आज भी टोकन नहीं मिला। हम दूर गांव से आते हैं, लेकिन बार-बार लौटना पड़ता है। बुवाई के लिए खाद जरूरी है और अब इंतजार में समय व डीजल दोनों खर्च हो रहे हैं।इसी तरह वृंदावन पटेल (पड़रिया) ने कहा कि सुबह 4 बजे से लाइन में लगे हैं, लेकिन टोकन नहीं मिला। पहले डीएपी 1300 रुपए में मिलती थी, अब 1450 रुपए में दी जा रही है। रोज-रोज खाद के लिए भटकना पड़ रहा है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं की गई तो बुवाई प्रभावित होगी और फसल उत्पादन पर असर पड़ेगा। वहीं प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई ठोस कदम नजर नहीं आ रहा, जिससे किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।

