छतरपुर। गौरिहार जनपद की ग्राम पंचायत किशनपुरा के एक व्यक्ति ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन देकर पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता ने आवेदन के बिंदुओं की जांच कराकर रोजगार सहायक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
किशनपुरा निवासी रामस्वरूप सोनी ने बताया कि ग्राम पंचायत किशनपुर में पदस्थ रोजगार राहायक मनीष लखेरे के द्वारा पंचायत संबंधी छोटे-छोटे कामों के एवज में पैसों की मांग की जाती है इसके अलावा शासकीय राशि को गलत तरीके से निकालकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। रामस्वरूप सोनी के मुताबिक रोजगार राहायक मनीष लखेरे द्वारा समग्र आईडी में नाम जुड़वाने, राशन पर्ची बनवाने जैसे कामों के बदले भी ग्रामीणों से पैसों की मांग की जाती है और पैसे न दिए जाने पर शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित करने की धमकी दी जाती है। श्री सोनी ने बताया कि रोजगार सहायक पिछले करीब एक दशक से पंचायत में जमे हुए हैं, जिस कारण से उनकी मनमानी चरम पर है। कुछ समय पूर्व में पंचायत में पशु शेड का निर्माण हुआ था, जिसमें पशुओं का आश्रय देने की जगह रोजगार सहायक का छोटा भाई मेडिकल स्टोर और क्लीनिक का संचालन कर रहा है। शासकीय योजनाओं का अनैतिक लाभ भी अपने परिजनों को दे रहा है। रामस्वरूप सोनी ने गौरिहार जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

