
@ गौरव गोस्वामी "ब्यूरो छतरपुर"
छतरपुर। कोतवाली पुलिस ने बुधवार की शाम सिविल ड्रेस में कार्रवाई करते हुए गल्लामंडी क्षेत्र में अवैध रूप से भंडारित पटाखों पर छापा मारा। इस दौरान साकेत अग्रवाल के एक गुप्त दुकान से लगभग 2 लाख रुपये कीमत के पटाखे बरामद किए गए।
थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि व्यापारी साकेत अग्रवाल द्वारा पटाखों को छुपा कर बेचा जा रहा था। पुलिस की यह कार्रवाई कोतवाली थानाक्षेत्र के गल्लामंडी में की गई। अभी तक व्यापारी द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि व्यापारी साकेत अग्रवाल द्वारा पटाखों को छुपा कर बेचा जा रहा था। पुलिस की यह कार्रवाई कोतवाली थानाक्षेत्र के गल्लामंडी में की गई। अभी तक व्यापारी द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
