@ गौरव गोस्वामी "ब्यूरो छतरपुर"
छतरपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली मिल्क केक की भारी खेप जब्त की है। पुलिस ने मौके से 30 बोरियों में भरा लगभग 10 क्विंटल (1260 किलो) नकली मिल्क केक/खोवा बरामद किया है, जिसे सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था।सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जब्त की गई सामग्री के सेम्पल जांच के लिए लिए गए हैं। पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त जांच जारी है, जिसमें जल्द ही और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
खाद्य विभाग में पदस्थ संतोष तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस स्टैंड पर बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री लावारिस हालत में रखी हुई है। जिस पर कार्रवाई करते हुए 30 बोरियां जब्त की गईं। इनमें से 18 बोरियों पर दो लोगों ने दावा प्रस्तुत किया है एक व्यक्ति की 7 बोरियां और दूसरे की 11 बोरियां बताई जा रही हैं। जब्त सामग्री की प्राथमिक जांच के बाद सैंपल लैब भेजे गए हैं। वहीं शेष बोरियों पर किसी ने दावा नहीं किया है, इसलिए विनिष्टीकरण की कार्यवाही की जाएगी। जब्त की गई सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 73 हजार आंका गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह खाद्य सामग्री कानपुर क्षेत्र से मंगाई गई थी, जिस पर राधिका मिक्स केक और राधिका मिक्स बर्फी लिखा हुआ है। अगर जांच में सामग्री अमानक पाई जाती है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

