छतरपुर। नौगांव के रहने वाले एक दंपत्ति ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनके घर हुई चोरी के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। इतना ही नहीं दंपत्ति ने नौगांव के पूर्व थाना प्रभारी पर धमकाने के भी आरोप लगाए। दंपत्ति ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्रमोद ने बताया कि घर की चाबी उसके पुत्र के पास थी और पुत्र उस रात राजकमल के घर पर बेहोशी की हालत में था। इतनी अहम जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस द्वारा आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रमोद के मुताबिक वह पूर्व में कलेक्टर, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर चुका है।
इन्हीं शिकायतों से नाराज होकर नौगांव थाने के पूर्व थाना प्रभारी भी उसे प्रताडि़त करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। प्रमोद ने यह भी बताया कि कुछ माह पहले जब मुख्यमंत्री मऊसहानियां आए थे तो थाना प्रभारी ने उन्हें घर में कैद कर दिया था ताकि वह सीएम से न मिल पाए। प्रमोद ने निवेदन किया है कि उन्हें शीघ्र न्याय दिलाया जाए।