छतरपुर। शासकीय प्राथमिक शाला सिंगरावन कला विकासखंड नौगांव के छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जनसुनवाई में स्कूल की शिकायत की है। छात्रों का कहना है कि स्कूल में न तो पढ़ाई होती है और न ही शिक्षक समय पर स्कूल आते हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षक बच्चों से गुटखा मंगवाते हैं और पढ़ाने के बजाय मोबाइल चलाते हुए सो जाते हैं।
छात्रा मानसी ने बताया कि शिक्षक स्कूल देर से आते हैं और पढ़ाई नहीं कराते। वहीं छात्र आलोक कुशवाहा ने कहा कि जब बच्चे पढ़ाई की बात करते हैं तो शिक्षक मारपीट करते हैं। कई बार गुटखा मंगवाकर धमकी भी देते हैं कि किसी से कुछ कहा तो पिटाई की जाएगी। ग्रामीण सुखनंदन कुशवाहा ने कहा कि हम अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल भेजते हैं लेकिन वहां शिक्षा का माहौल नहीं है। न स्कूल खुलने का कोई समय है और न ही बच्चों को कुछ पढ़ाया जाता है। पहले भी नौगांव में शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसीलिए आज हम कलेक्टर के पास आए हैं।इस मामले में जिला पंचायत सीईओ नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि ग्राम सिंगरावनकला के कुछ बच्चे अपने अभिभावकों के साथ जनसुनवाई में पहुंचे थे। बच्चों की मुख्य समस्या यह है कि स्कूल में 6 लोगों का स्टाफ है लेकिन कोई पढ़ाई नहीं कराता। ग्रामीणों की मांग है कि स्कूल के स्टाफ को बदला जाए। हमने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं। जांच के आधार पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।