
छतरपुर। बड़ामलहरा जनपद की ग्राम पंचायत सतपारा के सचिव की रिश्वतखोरी का वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसी बीच ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में शिकायती आवेदन देकर सचिव के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ग्राम सतपरा के शिवम बिंदुआ, गजेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि पंचायत के सचिव हाकम सिंह द्वारा ग्रामीणों से हर काम के बदले पैसों की मांग की जाती है। हाल ही में उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव न तो ग्रामीणों को किसी योजना की जानकारी देते हैं और न ही समय पर ग्रामीणों का काम करते हैं। सचिव की मनमानी से ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह भी आरोप है कि सचिव द्वारा सबसे अधिक भ्रष्टाचार आवास योजन में किया जा रहा है। सचिव द्वारा पैसे लेकर अपात्रों को योजना का लाभ दिलाया जा रहा है जबकि पात्र हितग्राही अपने हक के लिए लगातार भटक रहे हैं। जनसुनवाई में आवेदन देकर ग्रामीणों ने सचिव के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।