एक दिन पहले पुलिस ने की थी पुत्र की हत्या को लेकर पूछताछ
छतरपुर। सटई थाना क्षेत्र के ग्राम कटारा में दो दिन पहले एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। बीती रात मृतक के पिता ने भी अपने खेत पर लगे एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिससे न केवल गांव बल्कि पूरे जिले में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि दो दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बीते रोज उसके पिता से पूछताछ की थी। इसी पूछताछ के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले 28 अक्टूबर को ग्राम कटारा निवासी 25 वर्षीय नीलेश पाल की अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात के वक्त गला रेतकर हत्या की गई थी। नीलेश 4 बहनों का इकलौता भाई था। गांव के लोगों ने बताया कि नीलेश हत्या के मामले में किसी साक्ष्य के आधार पर पुलिस को उसके पिता रामकृपाल पाल पर संदेह हो गया था। बीते रोज पुलिस ने रामकृपाल से इस संबंध में पूछताछ भी की थी। इसके बाद गुरुवार की सुबह रामकृपाल का शव उसके खेत पर लगे पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। दो दिन के अंतराल में पुत्र की हत्या और पिता की आत्महत्या से पूरा गांव सदमे में हैं। फिलहाल पुलिस ने रामकृपाल के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोनों घटनाओं का रहस्य अभी तक अनसुलझा है, और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
इनका कहना
दो दिन पहले ग्राम कटारा में एक युवक की हत्या हुई थी, बीती रात उसके पिता ने अपने खेत पर फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली है। पुलिस पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच कर रही है। मृतक पिता से बीते रोज पुलिस ने जांच के दौरान सामान्य सवाल-जवाब किए थे, अभी मामले की जांच जारी है।
अजय रिठौरिया, एसडीओपी, बिजावर

