दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना हुआ मुश्किल
छतरपुर। शहर के किशोर सागर तालाब में पिछले कुछ दिनों से मछलियों की मौत का सिलसिला जारी है, और मृत मछलियों की संख्या अब हजारों में पहुंच चुकी है। इतनी बड़ी मात्रा में मछलियों की मौत होने के कारण तालाब से बेतहाशा दुर्गंध फैल रही है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
स्थानीय निवासी नावेद अंसारी ने बताया कि तालाब में लगभग 10 से 15 हजार मृत मछलियां पड़ी हुई हैं, जिनकी दुर्गंध पूरे इलाके में फैल रही है और लोगों को भारी परेशानी हो रही है। एक अन्य व्यक्ति मोहसिन ने बताया कि तालाब में जिला अस्पताल के गंदे पानी सहित आसपास रहने वाले लोगों के घरों का गंदा पानी छोड़ा जाता है, संभवत: इसी कारण से मछलियों की मौत हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि छतरपुर नगर पालिका द्वारा तालाब की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता जिस कारण से यह स्थिति निर्मित हुई है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से तालाब की सफाई कराने और मृत मछलियों को तालाब से बाहर निकलवाने की मांग की है।

